आपके PLI का प्रीमियम ऑनलाइन कैसे पेय करे |
अब डाक जीवन बीमा (पीएलआई) की किस्त ऑनलाइन जमा होगी। ये किसी भी डाकघर से जमा करवाई जा सकती है। सोमवार को इस सुविधा से लैस मुख्य डाकघर सोलन प्रदेश का पहला डाकघर बन गया है। सात दिसंबर तक प्रदेश के सभी डाकघरों में यह सेवा शुरू होगी। सीपीसी (सेंट्रल प्रोसेस कोर) पीएलआई ऑनलाइन सुविधा का शुभारंभ डाक विभाग निदेशक निर्मल सिंह ने सोलन के मुख्य डाकघर से किया।
उन्होंने कहा कि यह सुविधा शुरू होने से डाक जीवन बीमा से जुड़े हजारों उपभोक्ताओं को फायदा होगा। दिसंबर तक प्रदेश के सभी डाकघरों में यह सुविधा मिलेगी। ऑनलाइन सुविधा से उपभोक्ताओं को डाक जीवन बीमा संबधित अन्य सुविधाएं मिलेंगी। बीमा उपभोक्ताओं को बीमा से संबधित नई और पुरानी जानकारी एसएमएस से फोन पर मिलेगी।
पूरी इन्फोर्मेशन यहाँ से पढ़े
My New Website
લેટેસ્ટ શૈક્ષણિક સમાચાર , શિક્ષકોને લાગતું સાહિત્ય , નવી નોકરીની જાહેરાતો માટે દરરોજ મુલાકાત લો અમારી નવી વેબસાઈટ.
અમારી નવી વેબસાઈટ છે.
http://www.latestnokri.xyz/
www.welearnall.com